कासगंज में पुलिस की हिरासत में 22 साल के अल्ताफ की मौत पर सियासत में उबाल आ गया है. मायावती ने इसे बेहद शर्मनाक करार दिया है. कासगंज के एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया था कि आरोपी ने जैकेट की डोरी का इस्तेमाल करते हुए टॉयलेट के नल से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. लेकिन पुलिस की फांसी की थ्योरी पर तमाम सवाल उठ रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह 'हैंगिंग' दर्ज की गई है. जबकि शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. ओवैसी ने कहा कि ये हत्या है, 2 फीट की पाइप से जैकेट की हुड की रस्सी से कोई फांसी लगाए, ये मुमकीन ही नहीं है. देखें ये रिपोर्ट.
Politics has heated up over the death of 22-year-old Altaf in police custody in Kasganj. Mayawati tweeted and called it shameful. While Asaduddin Owaisi directly called it a murder. Kasganj SP Rohan Pramod Botre had told that the accused committed suicide by hanging himself from the toilet tap using a jacket string. Owaisi said that it is not possible. Watch this report.