कासगंज के बाद बरेली में उत्तर प्रदेश पुलिस सवालों के घेरे में है. बरेली के बिथरी चैनपुर क्षेत्र में मछली बेचने वाले 15 वर्षीय दिव्यांग को दो पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर पीटा. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि दिव्यांग की हालत गंभीर है. उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने हेड कांस्टेबल सतेंद्र सिंह और कांस्टेबल नवीन मलिक को सस्पेंड कर दिया है. फिलहाल मामले की जांच कराई जा रही है. एसएसपी का कहना है कि वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर निलंबन किया गया है, घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है.
क्या है पूरा मामला
दिव्यांग के परिवार वालों के मुताबिक, बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे युवक दुकान से खाना खाने घर जा रहा था. इसी बीच पीछे से एक बाइक पर दो सिपाही वहां पहुंचे और उसे गालियां देते हुए पीछे से लात मारकर रोक लिया. दिव्यांग का आरोप लगाया, 'सिपाहियों ने कासिम से कहा कि वह बिना लाइसेंस मछली बेचता है और उन्हें भी हिस्सा देना होगा.'
लात, थप्पड़ और लाठी...
— राजकुमार चौधरी संयोजक (@RKChoudharyG) November 11, 2021
उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने मछली बेचने वाले कासिम को पीटा। उस पर गैरकानूनी काम करने का इल्जाम लगाया। SSP ने दो सिपाही सस्पेंड किए। #bareilly #Up @bareillypolice
pic.twitter.com/p6uSXyh3Lh
दिव्यांग ने जब इनकार किया तो बाइक चला रहे सिपाही ने थप्पड़ मारा. फिर दोनों सिपाही बाइक से उतरे, एक ने उसे पकड़ लिया और दूसरा डंडे मारने लगा. दिव्यांग भागने लगा तो सिपाहियों ने दौड़ाकर पीटा और जब वह गिर गया तो भी पीटते रहे. हालत बिगड़ी तो सिपाही उसे सड़क पर ही छोड़कर भाग निकले.
Statement of the victim who broke into tears while narrating his ordeal. pic.twitter.com/5XnNuJy0jc
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) November 11, 2021
परिवार वालों ने दिव्यांग को सीएचसी बिथरी में एडमिट कराया, जहां उसकी हालत गंभीर थी. इस वजह से सीएचसी बिथरी ने दिव्यांग को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी हेड कांस्टेबल सतेंद्र सिंह और कांस्टेबल नवीन मलिक को सस्पेंड कर दिया गया है.