scorecardresearch
 

Chennai Rain: महिला पुलिस इंस्पेक्टर ने बेहोश शख्स को कंधे पर डालकर हॉस्पिटल पहुंचाया, वीडियो वायरल

Tamil Nadu Rain: चेन्नई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें महिला पुलिस इंस्पेक्टर एक बेहोश शख्स की मदद कर रही है. वह उसे कंधे पर डालकर हॉस्पिटल तक पहुंचाने में मदद करती हैं.

Advertisement
X
चेन्नई की महिला पुलिस इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल
चेन्नई की महिला पुलिस इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश इस वक्त बारिश से बेहाल
  • चेन्नई की महिला पुलिस इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल

तमिलनाडु के कई इलाके इस वक्त भारी बारिश (Tamil Nadu Rain) की चपेट में हैं, जिससे चेन्नई भी अछूता नहीं है. इस दौरान वहां से दिल को छू लेने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें महिला पुलिस इंस्पेक्टर ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. वहां बारिश में बेहोश हुए एक शख्स को महिला पुलिस इंस्पेक्टर राजेश्वरी ने कंधे पर डालकर रेस्क्यू किया. वीडियो टीपी छत्रम इलाके का है.

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इस काम के लिए राजेश्वरी की जमकर तारीफ हो रही है. इसपर चेन्नई के पुलिस आयुक्त शंकर जिवाल का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टर राजेश्वरी हमेशा ही ऐसे काम करती हैं. आज उन्होंने रास्ते पर पड़े एक बेहोश आदमी जिसे तुरंत मेडिकल सहायता की जरूरत थी उसे राजेश्वरी ने अपने कंधों पर उठाकर उसकी सहायता की और उसे अस्पताल तक पहुंचाने का काम किया.

वीडियो में दिख रहा है कि इंस्पेक्टर राजेश्वरी ने बेहोश शख्स को कंधे पर उठाया हुआ है. वह पहले शख्स को गाड़ी में लेकर जाने की कोशिश करती हैं लेकिन किसी वजह से ऐसा नहीं हो पाता. इसके बाद वह एक ऑटो में बेहोश शख्स को लेटाकर दूसरे शख्स के साथ इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज देती हैं.

Advertisement

जानकारी मिली है कि बेहोश शख्स 28 साल का था, शख्स गुरुवार को एक कब्रिस्तान के पास बेहोश हो गया था. भारी बारिश की वजह से इस वक्त तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. चेन्नई के कई इलाकों में फिलहाल बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. राज्य में शनिवार से अबतक बारिश की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई है. एग्मोर और पेरंबूर समेत दूसरे इलाकों में कई पेड़ भी टूट गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, कल दोनों राज्यों को भारी बारिश से कुछ राहत मिल सकती है.

Advertisement
Advertisement