महाकुंभ में अब तक 63 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है. इस व्यापक आयोजन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आलोचना का सामना करते हुए सफलतापूर्वक आयोजित किया. सरकार ने कुंभ की व्यवस्थाओं और अपनी उपलब्धियों को गिनाया, जबकि बिहार के आगामी विधानसभा चुनावों पर इसके संभावित प्रभाव को लेकर भी चर्चा हुई.