सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुन लिया गया है. इसका प्रस्ताव कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मालिकार्जुन खड़गे ने रखा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया. सोनिया गांधी मौजूदा समय में राज्यसभा सांसद हैं. वह इससे पहले कांग्रेस की अध्यक्ष रह चुकी हैं. कांग्रेस पार्टी के तमाम फैसलों में उनका दखल माना जाता है.