भोपाल में राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया, 'जैसे उधर से ट्रंप ने एक इशारा किया, फ़ोन उठाया, क्या कर रहे हो नरेंद्र और जी हजूरी करके ट्रंप के इशारे का पालन किया' इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है, जिसमें एक नेता ने राहुल गांधी को 'मानसिक दिवालिया' कहा.