scorecardresearch
 
Advertisement

वायनाड पर राहुल गांधी फंसे! क्या किसी और सीट से लड़ेंगे चुनाव?

वायनाड पर राहुल गांधी फंसे! क्या किसी और सीट से लड़ेंगे चुनाव?

राहुल गांधी के खिलाफ वायनाड में भी तलवारें खिंचने लगी हैं. बल्कि, ये कहना बेहतर होगा कि अमेठी और रायबरेली की तरह वायनाड में भी तलवारें लटक रही हैं. केरल में सत्ताधारी LDF ने तो CPI नेता एनी राजा को वायनाड से अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है. ऐसे में जबकि यूपी और दिल्ली सहित कई राज्यों में INDIA ब्लॉक फिर से सक्रिय नजर आने लगा है, केरल में बात काफी बिगड़ गई है. पश्चिम बंगाल में तो लेफ्ट और कांग्रेस साथ साथ होते ही हैं, और केरल में अलग अलग. INDIA ब्लॉक तो पूरे देश के लिए बना था. ममता बनर्जी के सख्त तेवर दिखाने, और नीतीश कुमार के एनडीए में चले जाने के बाद INDIA ब्लॉक को दोबारा अखिल भारतीय स्वरूप देने की कोशिश लग रही थी - लेकिन अब तो लग रहा है, केरल का हिसाब किताब पहले जैसा ही है.

Advertisement
Advertisement