राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड दो सीटों पर लोकसभा चुवाव जीते थे. मगर उन्होंने वायनाड सीट खाली कर दी है. अब प्रियंका गांधी इस सीट से चुनाव लड़ने वाली हैं. जब जवाहरलाल नेहरू का निधन हुआ तब उनकी बहन विजयलक्ष्मी पंडित फूलपुर सीट से उपचुनावों में जीती थी. देेखें वीडियो.