पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने जब अपना पहला मोबाइल फोन खरीदा था तो वो किश्तों पर लिया था, लेकिन अब उनके पास अकूत दौलत और करोड़ों भक्त हैं. खास बात ये कि सिर्फ 27 साल की उम्र में ही धीरेन्द्र शास्त्री सियासत की हवा भांपने लगे हैं और सियासी लोग भी उनके जरिए वोटों की फसल काटने को बेकरार दिख रहे हैं.