scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र और UP उपचुनाव में PM मोदी के 'जादू' ने बदली विपक्ष की चाल!

महाराष्ट्र और UP उपचुनाव में PM मोदी के 'जादू' ने बदली विपक्ष की चाल!

महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश चुनाव में जीत के शिल्पकार PM मोदी रहे, जिन्होंने अपनी नीतियों, रणनीतियों और राजनीतिक दृष्टिकोण के दम पर विजय को महाविजय में बदल दिया. उन्होंने विरोधियों की हर चाल को बेअसर करके जनता में काम की गारंटी का विश्वास पैदा किया. मोदी मैजिक ने लोकसभा चुनावों के बाद उपजे निराशा के माहौल को उत्सव में बदल दिया.

Advertisement
Advertisement