संसद में सिंधु जल समझौते पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जिक्र किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इस समझौते को लेकर नेहरू की कूटनीति पर सवाल उठाए. वहीं, आरजेडी सांसद मनोज झा ने इस टिप्पणी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार को बार-बार दोष मढ़ने के बजाय नेहरू पर मुकदमा ही दर्ज करा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि नेहरू इस सरकार के लिए 'लाइफ वेस्ट' की तरह हैं.