श्रीनगर में भारत जोड़ा यात्रा के दौरान महिलाओं के यौन शोषण पर दिए बयान को लेकर दिल्ली पुलिस राहुल गांधी के घर पहुंची है. अभी भी डीसीपी और स्पेशल सीपी राहुल के घर के अंदर मौजूद हैं. इस बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा राहुल से मिलने पहुंचे लेकिन उन्हें पुलिस ने बाहर ही रोक दिया जिसे लेकर कांग्रेस प्रवक्ता नाराज हो गए.
Delhi Police has reached Rahul Gandhi's house regarding his statement on the sexual exploitation of women during the Bharat Joda Yatra in Srinagar. Congress leader Pawan Kheda reached to meet Rahul but he was stopped by the police outside.