संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है, जहां सरकार और विपक्ष में जबरदस्त वार-पलटवार हो रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर का दावा किया था. इस पर विदेश मंत्री ने स्पष्ट किया कि 22 अप्रैल से 17 जून तक प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी. उन्होंने बताया कि भारत की जवाबी कार्रवाई से डरकर पाकिस्तान ने 10 मई को डीजीएमओ के माध्यम से सैन्य कार्रवाई रोकने की अपील की थी.