scorecardresearch
 
Advertisement

'हमारे नड्डा साहब हमें छोटा करने के लिए INDI बोलते हैं', सदन में बोले खड़गे

'हमारे नड्डा साहब हमें छोटा करने के लिए INDI बोलते हैं', सदन में बोले खड़गे

संसद का पांच दिवसीय स्पेशल सेशन आज से शुरू गया है. सदन के शुरूआत में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संबोधित करते हुए सरकार को जी 20 के सफल आयोजन के लिए बधाई दी. इसके बाद पीएम मोदी ने सदन को संबोधित करते हुए संसद के इतिहास का जिक्र किया और तमाम पुराने दिग्गज नेताओं को याद किया. वहीं राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा-हमारे नड्डा साहब हमें छोटा करने के लिए INDI बोलते हैं, नाम बदलने से कुछ नही होता हम हैं INDIA.

Advertisement
Advertisement