भले ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बिना चेहरे, चुनावी लड़ाई की फॉर्मूला सुझाया हो, विपक्षी दलों का साथ आना सबसे जरूरी बताया हो. लेकिन क्या तमाम दल इस राय पर एकमत होंगे. क्या बिना एक चेहरे साथ आने के करार पर आगे बढ़ेंगे. इस बैठक की अगुवाई बिहार के सीएम नीतीश कुमार कर रहे हैं.