scorecardresearch
 
Advertisement

ठाकरे गुट का नया वार, 'सामना' में आडवाणी का जिक्र करके BJP पर साधा निशाना

ठाकरे गुट का नया वार, 'सामना' में आडवाणी का जिक्र करके BJP पर साधा निशाना

संसद भवन के उद्घाटन वाले विवाद में अब एलके आडवाणी की एंट्री हो गई है. शिवसेना उद्धव ठाकरे पक्ष के मुखपत्र सामना के संपादकीय में आडवाणी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा गया है. संपादकीय में कहा गया है. जिस आडवाणी के कारण बीजेपी को ये अच्छे दिन देखने को मिले है क्या उन्हें भी इस समारोह मे नही बुलाया गया है या उन्हें भी गेट के बहार रोक दिया गया है.

LK Advani's entry has now taken place in the controversy over the inauguration of the Parliament House. In an editorial in Shiv Sena's Uddhav Thackeray party's Saamana, the BJP has been targeted for Advani.

Advertisement
Advertisement