महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव के बीच मुंबई में आजतक के कार्यक्रम 'मुंबई मंथन' का मंच सज गया है. इस आयोजन का राजनीति के कद्दावर चेहरे हिस्सा बनेंगे. 'फडणवीस की पहली परीक्षा' सेशन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिरकत की. फडणवीस ने बीएमसी चुनाव, गठबंधन, ठाकरे बंधु और मुंबई में जलभराव जैसे तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी. देखिए.