scorecardresearch
 
Advertisement

केरल में नशे के सिंडिकेट का पर्दाफाश, 12000 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद

केरल में नशे के सिंडिकेट का पर्दाफाश, 12000 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद

केरल में एनसीबी और भारतीय नौसेना ने संयुक्त अभियान चलाते हुए 12 हजार करोड़ की ड्रग्स पकड़ी है. रेड के दौरान 2500 किलो मेथामफेटामाइन ड्रग्स बरामद हुई है. पहला मौका है जब भारत में मेथामफेटामाइन ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप पकड़ी गई हो. नौसेना ने खेप के साथ एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. NCB का ये ऑपरेशन ड्रग सिंडिकेट के लिए करारा झटका है.

Nearly 2,500 kg of methamphetamine worth around Rs 12,000 crore have been seized along Kerala coast by NCB and Indian Navy. Giving details of the seizure, the NCB officials said it was carried out as part of 'Operation Samudragupt' which targeted maritime trafficking of drugs originating from Afghanistan.

Advertisement
Advertisement