बंगाल में चुनावी हिंसा बड़ा मुद्दा बनती जा रही है. हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए पथराव का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा कि बीजेपी ने एक कार्यकर्ता की हत्या का आरोप टीएमसी पर मढ़ दिया है. बर्दवान में कमल निशान वाले झंडे से लिपटी कार्यकर्ता की लाश देखकर बीजेपी का पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा है, लेकिन टीएमसी सारे आरोपों को नकार रही है और उल्टे बीजेपी पर ही सवाल उठा रही है. ऐसे हालात के बीच गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर बंगाल दौरे की तैयारी में हैं. लेकिन बडा सवाल ये है कि बंगाल में ये रक्तरंजित राजनीति कब होगी? इसी पर बात करने के लिए आजतक ने बात की बंगाल में बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय से.