बीजेपी से सीधी भिड़ंत में फंसी ममता बनर्जी को अब घरेलू मोरचे पर भी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है. नाराज चल रहे मंत्री शुभेंदू अधिकारी के बारे में खबर है कि वो आज विधायक की सदस्या से इस्तीफा दे सकते हैं. उधर आसनसोल नगर निगम के एडमिनिस्ट्रेटिव चेयरपर्सन और टीएमसी विधायक जीतेंद्र तिवारी ने अपने ही सरकार के नगर विकास मंत्री को खत लिखकर विकास का फंड ना जारी होने पर नाराजगी जताई है. इसे भी पार्टी से नाराजगी का मामला बताया जा रहा है. उधर बर्दवान में बीजेपी कार्यकर्ता की लाश मिलने को बीजेपी हत्या का केस बता रही है और कानून-व्यवस्था पर सलाल उठा रही है. अपने ही मंत्री को खत लिखने वाले टीएमसी विधायक ने इसकी वजह बताई. वहीं पश्चिम बंगाल के बर्दवान में बीजेपी के एक कार्यकर्ता की लाश मिलने से राजनीतिक रंजिश और बढ गई है. बीजेपी ने हत्या का अंदेशा जाहिर किया है और इसके पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ बताया है. देखें खास वीडियो, नवज्योत रंधावा के साथ.