भारत बनाम इंडिया की जंग तेज हो गई है. विपक्ष सरकार पर देश का नाम बदलने का आरोप लगाया रहा है तो सरकार संविधान की दुहाई दे रही है. राष्ट्रपति के निमंत्रण पत्र के बाद G-20 के अधिकारियों के विजिटिंग कार्ड और प्रधानमंत्री के जकार्ता विजिट नोट में भी अंग्रेजी में इंडिया की जगह भारत का जिक्र है.