दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मेरे बहुत करीबी व्यक्ति के माध्यम से मुझे भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन करने के लिए अप्रोच किया गया. मुझे ये कहा गया कि या तो मैं बीजेपी में शामिल हो जाऊं और अपना राजनीतिक करियर बचा लूं. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब मुझे गिरफ्तार किया जाएगा, साथ ही चार और मंत्रियों को भी गिरफ्तार किया जाने वाला है. इस पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. देखें क्या बोले बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा.