आज 16 दिसंबर है, आज के दिन 50 साल पहले हिंदुस्तानी सेना ने बांग्लादेश को पाकिस्तान के चंगुल से आजादी दिलाई थी. सेना के शौर्य की स्वर्ण जयंती के इस मौके पर देशभर में जश्न के कार्यक्रम हैं. लेकिन इस जश्न को लेकर भी केंद्र सरकार और कांग्रेस में सियासी जंग छिड़ गई है. एक तरफ मौजूदा मोदी सरकार है जो सेना के शौर्य की वंदना करेगी, मकसद है राष्ट्रभक्ति के जरिए भगवा शक्ति को बढ़ाना. तो दूसरी तरफ कांग्रेस है जिसकी सरकार के दौरान 1971 में पाकिस्तान पर फतह हुई थी. कांग्रेस इसे अपनी कामयाबी बताकर 50 साल बाद फिर से परचम फहराने को तैयार है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
December 16 is a day recognised to honour the valour of soldiers. Celebrated across the nation as Vijay Diwas, on this day India emerged triumphant against Pakistan in 1971 war. Watch the video for more information.