TMC सांसद महुआ मोइत्रा के लोकसभा से निष्कासित पर बीजेपी लगातार हमलावर है तो वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा कि महुआ को अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया. उन्हें इतना समय नहीं दिया गया कि वो रिपोर्ट पढ़ सकें. इस पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने क्या जवाब दिया, जानने के लिए देखें वीडियो.
Mahua Moitra case is being discussed in Lok Sabha. While on one hand BJP is continuously trying to corner Mahua, on the other hand the opposition says that Mahua was not given a chance to present her side. Watch the video.