मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि क्या चुनाव आयोग डरकर या बहकावे में आकर लोकतंत्र की हत्या होने दे? उन्होंने यह भी पूछा कि क्या आयोग बिहार में मृत मतदाताओं, राज्य छोड़ने वाले मतदाताओं और फर्जी मतदाताओं को वोट डालने दे? चुनाव आयोग द्वारा पारदर्शी प्रक्रिया से तैयार की जा रही शुद्ध मतदाता सूची को निष्पक्ष चुनाव और एक मजबूत लोकतंत्र की आधारशिला बताया गया है.