अयोध्या में राम मंदिर अटूट आस्था का विषय है. एक ऐसी आस्था, जिसे श्रद्धालु सदियों तक कायम रखते रहे, तब भी जब मंदिर नहीं बना था. मंदिर को लेकर राजनीति भी होती रही है. इस पर बाबा रामदेव ने अपनी बात रखी. वहीं स्वामी रामदेव ने आज तक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में सवाल उठाया कि काशी विश्वनाथ और मथुरा जन्मभूमि में मस्जिद का क्या काम. उन्होंने कहा कि अब मुसलमानों को काशी विश्वनाथ और मथुरा जन्मभूमि के विवाद को स्वेच्छापूर्वक खत्म करने के बारे में सोचना चाहिए.
While having an exclusive conversation with 'Aajtak', Yoga guru Baba Ramdev spoke on Kashi-Vishwanath Mandir Masjid. He said what is the need of mosque in Kashi-Vishwanath? Watch this exclusive interview.