पश्चिम बंगाल में उपचुनाव होने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी के बंगाल अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि बीजेपी जल्दी ही उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी. इस पर कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी इस बार किन किन को मैदान में उतारेगी. इस बीच बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर के बाहर क्रूड बमों से हमला किया गया. इसके पीछे किसका हाथ था ये तो अभी साफ नहीं है लेकिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी हिंसा के जरिये रोकने की कोशिश कर रही है. देखें ये रिपोर्ट.