अमित शाह, बीजेपी के 'मैन ऑफ द मैच' से 'मैन ऑफ द सीरीज' का सफर तय कर रहे हैं. वजपेयी के 'कमल खिलने' के वादे को सच करने वाले शाह, 2024 के चुनाव में बीजेपी की ताकत बन चुके हैं. उनके भयंकर आलोचक भी हैं लेकिन उन्हें नजरअंदाज करने वाला कोई नहीं है.