scorecardresearch
 
Advertisement

Akbaruddin Owaisi ने औरंगजेब की कब्र पर चढ़ाए फूल, शिवसेना ने बोला हमला

Akbaruddin Owaisi ने औरंगजेब की कब्र पर चढ़ाए फूल, शिवसेना ने बोला हमला

अपने बेबाक बोल के लिए विख्यात असदुद्दीन ओवैसी का लाउडस्पीकर ज्ञानवापी मस्जिद पर ऑन हो गया. अभी अदालती ऑर्डर पर दोबारा सर्वे शुरू होता, ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर तहखाने का ताला खुलता उससे पहले ही ओवैसी ने सीधा मोर्चा खोल दिया. एक लाइन में समझे तो ओवैसी ने बिना किसी दलील, किसी अपील के ज्ञानवापी पर अपना जजमेंट सुना दिया. यानी ज्ञानवापी को लेकर कानून जंग की पूरी कवायद पर बड़ी टिप्पणी कर डाली. हिंदू पक्ष का दावा है कि मंदिर को तोड़कर ज्ञानवापी मस्जिद बनाई गई, इस दलील पर ओवैसी का काउंटर आया, पूछा देश संविधान से चलेगा या आस्था वाले विधान से?

Advertisement
Advertisement