प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब दे रहे थे. इस दौरान कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट किया. सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बताई इसकी वजह
उम्मीद थी पीएम के जवाब से
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि किसान आंदोलन में इतने सारे किसानों की जान गई है. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब से बहुत उम्मीद थी. उम्मीद थी कि पीएम किसानों के बारे में ठोस कदम उठाने की बात करेंगे, लेकिन इतना सब होने के बाद भी प्रधानमंत्री किसानों के लिए कुछ कहने को तैयार नहीं है.
वापस लें कानून
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार को सभी के फायदे के लिए कानून लाना चाहिए था. देश का किसान भी चाहता है कि ये कानून वापस हों. सरकार को इन कानूनों को वापस लेना चाहिए था.
नए सिरे से लाए कानून
लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार इस कानून को वापस ले ले. वह किसानों से बात करे और नए सिरे से कानून लाए. इस पर किसी को एतराज नहीं.
पीएम ने टोका अधीर रंजन को
प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान विपक्ष के बार-बार हंगामा करने पर पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से कहा कि ‘अब ज्यादा हो रहा है, मैं आपका सम्मान करने वाला व्यक्ति हूं, मैं तो आपको कह चुका हूं कि आपको जहां रजिस्टर होना था वहां हो गए. आपको बंगाल में TMC से भी ज्यादा पब्लिसिटी मिल जाएगी.’
कांग्रेस कंफ्यूज पार्टी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के हंगामे पर तंज कसते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी, लगभग छह दशक तक सत्ता में रहने वाली पार्टी की हालत यह हो गई है कि अब वह कंफ्यूज पार्टी बन गई है. इसका एक तबका राज्यसभा में अलग रास्ते पर चलता है और दूसरा तबका लोकसभा में अलग रास्ते पर चलता है.
ये भी पढ़ें: