scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया में भारत-पाकिस्तान मैच पर आया ओवैसी का बयान, बोले- 'ये कैसा प्यार है'

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इतना ही है तो पाकिस्तान के साथ मत खेलो. क्या होगा यदि आप पाकिस्तान के साथ नहीं खेलते हैं तो? टेलीविजन के लिए ₹2000 करोड़ का नुकसान? लेकिन क्या ये भारत से ज्यादा मायने रखता है? छोड़ो, मत खेलो. उन्होंने कहा- 'मुझे नहीं पता कि मैच कौन जीतेगा. लेकिन मैं ये भी चाहता हूं कि भारत जीत जाए.'

Advertisement
X
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी. (फाइल फोटो)
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी. (फाइल फोटो)

हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान में एशिया कप 2023 खेलने के लिए भारतीय टीम नहीं भेजे जाने के फैसले पर सवाल किए हैं. ओवैसी ने कहा कि भारत, ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट क्यों खेल रहा है? जबकि वह अपनी टीम को पाकिस्तान में खेलने के लिए ना भेजने का फैसला करता है. फिर आप कल पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच क्यों खेल रहे हैं? नहीं खेलना था. नहीं, हम पाकिस्तान नहीं जाएंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उनके साथ खेलेंगे. ये प्यार क्या है? 

ओवैसी ने आगे कहा कि इतना ही है तो पाकिस्तान के साथ मत खेलो. क्या होगा यदि आप पाकिस्तान के साथ नहीं खेलते हैं तो? टेलीविजन के लिए ₹2000 करोड़ का नुकसान? लेकिन क्या ये भारत से ज्यादा मायने रखता है? छोड़ो, मत खेलो. उन्होंने कहा- 'मुझे नहीं पता कि मैच कौन जीतेगा. लेकिन मैं ये भी चाहता हूं कि भारत जीत जाए और शमी और मोहम्मद सिराज जैसे हमारे बच्चे पाकिस्तान को कुचलने की पूरी कोशिश करें.'

'अगर भारत जीतता है तो ये लोग छाती पीटेंगे'

हैदराबाद के सांसद ने अप्रत्यक्ष रूप से मुस्लिम खिलाड़ियों की ट्रोलिंग का हवाला दिया और कहा- 'लेकिन अगर भारत जीतता है तो ये लोग छाती पीटेंगे और अगर भारत हारता है तो वे यह पता लगाना शुरू कर देंगे कि मैच में किसकी गलती थी. आपकी समस्या क्या है? यह क्रिकेट है.' ओवैसी ने कहा कि आपको हमारे हिजाब से, हमारी दाढ़ी से और हमारे क्रिकेट से भी समस्या है.

Advertisement

क्या आपका बीएसएफ बिरयानी खाकर सो रहा: ओवैसी

वहीं, विकाराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने आरएसएस पर हमला बोला. ओवैसी ने कहा कि RSS ने बताया कि जनसंख्या बढ़ रही है, मैं पूछता हूं कि कैसे बढ़ रही है? (वे कहते हैं) लोग बांग्लादेश से प्रवेश कर रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आपका बीएसएफ बिरयानी खाकर सो रहा है? 

भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मैच

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (22 अक्टूबर) से सुपर-12 चरण के मुकाबलों का आगाज हो रहा है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है. इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमों ने भाग लिया है, जिसमें से चार टीमें वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, नामीबिया और यूएई क्वालिफाइंग राउंड से आगे नहीं बढ़ पाईं. ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश शामिल है. 


 

Advertisement
Advertisement