scorecardresearch
 

नामांकन दाखिल करने में दिक्कत हो तो मुझे कॉल करें, BJP, CPM के आरोप पर TMC नेता ने जारी किया नंबर

टीएमसी पर बार-बार यह आरोप लग रहे थे कि पार्टी पंचायत चुनावों में अधिकांश उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल नहीं करने देगी और निर्विरोध जीत जाएगी. भाजपा और सीपीएम दोनों की ओर से लगातार इस तरह के आरोप लगाए जा रहे थे. टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने विपक्ष के आरोप का जवाब दिया है. विपक्ष का कहना है कि नामांकन दाखिल करने में दिक्कतें आएंगी.

Advertisement
X
अभिषेक बनर्जी-फाइल फोटो
अभिषेक बनर्जी-फाइल फोटो

पश्चिम बंगाल में आगामी पंचायत चुनाव से पहले टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने विपक्ष के आरोप का जवाब दिया है. विपक्ष का कहना है कि नामांकन दाखिल करने में दिक्कतें आएंगी. दरअसल, टीएमसी पर बार-बार यह आरोप लग रहे थे कि पार्टी पंचायत चुनावों में अधिकांश उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल नहीं करने देगी और निर्विरोध जीत जाएगी. भाजपा और सीपीएम दोनों की ओर से लगातार इस तरह के आरोप लगाए जा रहे थे.

अभिषेक बनर्जी ने एक नंबर शेयर करते हुए कहा कि किसी भी पार्टी से अगर किसी को नामांकन दाखिल करने में दिक्कत होगी तो वह उसका काम करा देंगे.

'BJP, CPM को आए दिक्कत तो मैं करूंगा मदद'
अभिषेक ने कहा, विपक्ष कहता है, नामांकन की अनुमति नहीं दी जाएगी. मैं आपको अपना नंबर दे रहा हूं, अगर सीपीएम, बीजेपी नामांकन दाखिल नहीं कर सकते हैं, तो मैं करूंगा. मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि आप नामांकन दाखिल करने में सक्षम हों. उन्होंने भाजपा और सीपीएम की आलोचना करते हुए दावा किया कि दोनों तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ एक साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि वाम दलों के 'गुंडों' ने 'भगवा' वस्त्र पहन रखा है.

अभिषेक बनर्जी ने कहा, सीपीएम के गुंडे बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने लाल शर्ट उतार दी है और भगवा कपड़े पहन रखे हैं. वे मिदनापुर में हिंसा के दिनों को वापस लाना चाहते हैं.

Advertisement

गुटबाजी स्वीकार नहीं
विभिन्न जिलों में टीएमसी के भीतर आंतरिक गुटबाजी की खबरों के बीच बनर्जी ने कहा कि वह किसी भी तरह की गुटबाजी को बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, पार्टी में आंतरिक गुटबाजी को बर्दाश्त नहीं करेंगे. अपने तरीके से आप इसे सुधारें. उम्मीदवारों का फैसला स्थानीय, ब्लॉक नेताओं द्वारा नहीं बल्कि ममता बनर्जी द्वारा किया जाएगा. बनर्जी ने अपनी सभा में कहा, हम टीएमसी को वैसा ही बनाएंगे जैसा लोग चाहते हैं.

BJP बंगाल की मदद नहीं कर रही
अभिषेक बनर्जी ने कहा, पीएम आवास योजना की राशि नहीं दी गई है. कई परिवार पीड़ित हैं, क्योंकि केंद्र बंगाल को भुगतान नहीं कर रहा है. वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वे बंगाल में हार गए. केंद्रीय टीमें जांच करने आ रही हैं, लेकिन आवास योजना सूची में कोई गड़बड़ी नहीं मिल रही है. वे ऐसा केवल इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वे बंगाल में हार गए हैं.

Advertisement
Advertisement