scorecardresearch
 

'जीतन मांझी से पार्टी चलेगी, न पैसा है, न कौड़ी है...', HAM चीफ ने याद किया 2015 का वाकया, नीतीश को शुक्रिया भी कहा!

मांझी ने कहा कि 'जब 2015 में पार्टी का गठन हुआ था, तो नीतीश ने सवाल उठाया था कि मैं पार्टी कैसे चलाऊंगा क्योंकि मेरे पास कोई धन नहीं था, लेकिन अब पार्टी फल-फूल रही है और मैं खुद एक केंद्रीय मंत्री हूं.'

Advertisement
X
jitan ram manjhi nitish kumar bihar NDA
jitan ram manjhi nitish kumar bihar NDA

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश ने पार्टी सुप्रीमो के रूप में मेरी क्षमताओं पर सवाल उठाया, लेकिन मेरी पार्टी फल-फूल रही है और मुझे केंद्रीय मंत्री के पद पर पदोन्नत किया गया है. मांझी ने दावा किया कि यह उनकी दृढ़ता थी जिसने वास्तव में देश को बनाया और कहा: "अगर कोई कड़ी मेहनत करता है तो कोई भी सफलता को रोक नहीं सकता है." 

2015 में हुआ HAM का गठन
बीती बातों को याद करते हुए मांझी ने दावा किया कि पार्टी सुप्रीमो के रूप में उनकी क्षमताओं को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनौती दी थी जब HAM की सरकार बनी थी. किसी की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के सामने आने वाली वास्तविक चुनौतियों को रेखांकित करते हुए, मांझी ने कहा कि 'जब 2015 में पार्टी का गठन हुआ था, तो नीतीश ने सवाल उठाया था कि मैं पार्टी कैसे चलाऊंगा क्योंकि मेरे पास कोई धन नहीं था, लेकिन आज मेरी पार्टी दौड़ रही है, और मैं खुद एक केंद्रीय मंत्री हूं.'

नीतीश कुमार को धन्यवाद भी कहा
जीतन राम मांझी ने कहा कि, "मैं नीतीश कुमार जी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जब 2001 में हम अलग हुए और पार्टी बनाई तो उन्होंने संदेह जताया था कि 'जीतन मांझी से पार्टी चलेगी? ना पैसा है ना कौड़ी'. वह पार्टी कैसे चलाएंगे? आज मैं गर्व के साथ कह सकता हूं हमारी पार्टी न केवल काम कर रही है बल्कि बहुत तेजी से चल रही है और आप लोग इसके पीछे हैं, इसलिए मैं आपको भी बधाई देता हूं.''

Advertisement

हमारे पास बिहार का 11 प्रतिशत वोटः मांझी
बिहार के पूर्व सीएम ने कहा कि, नीतीश कुमार ने पार्टी मर्ज करने की बात कही थी. हमने बैठक करके सबसे पूछा तो सबने कहा कि मर्ज नहीं करना है. इसके बाद हम एनडीए में आए. एनडीए के साथी को धन्यवाद देता हूं. आज संतोष सुमन तीन विभाग में मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि, सभी लोगों ने सहयोग किया है. हमारे पास बिहार का 11 प्रतिशत वोट है. हमारे लोग को सभी कमजोर मानते हैं. तोड़ने का कोशिश करते हैं, लेकिन हमारे लोग हमारे साथ हैं.

विपक्ष ने किया भव्य मार्च का ऐलान
बता दें कि आरजेडी ने राज्य के सभी 38 जिला मुख्यालयों पर विपक्ष के भव्य मार्च का ऐलान किया था. दिलचस्प बात यह है कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव अपने आगामी विदेश दौरे के कारण विरोध स्थल पर नहीं देखे गए थे. इंडियाटुडे से बात करते हुए, बीपीसीसी प्रमुख अखिलेश सिंह ने एनडीए की डबल इंजन सरकार पर निशाना साधा, साथ ही बिहार में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति के लिए उसी को जिम्मेदार ठहराया.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement