scorecardresearch
 

वैक्सीनेशन पर राहुल गांधी के ट्वीट में 'Mind the gap' क्यों?

कांग्रेस नेता ने कोरोना वैक्सीन की कमी और टीकाकरण की रफ्तार पर एक बार फिर से सवाल उठाया. उन्होंने शनिवार को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा कि Mind the gap! #WhereAreVaccines. यानी की टीकाकरण दर के गैप पर ध्यान दें, वैक्सीन कहां हैं? 

Advertisement
X
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (PTI)
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वैक्सीन पर राहुल गांधी के सवाल
  • टीकाकरण में गैप को लेकर किया ट्वीट
  • बीजेपी-कांग्रेस में फिर हो सकती है जुबानी जंग

कोरोना महामारी से निपटने के लिए देश में टीकाकरण (Corona Vaccination) का महाअभियान चल रहा है. हालांकि, विपक्षी दल वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठाकर केंद्र की मोदी सरकार को घेर रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीते दि सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 'जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आई.' उनकी इस टिप्पणी पर केंद्र के मंत्रियों और बीजेपी नेताओं ने जमकर निशाना साधा. लेकिन इसके एक दिन बाद यानी आज (3 जुलाई) फिर से राहुल गांधी ने सवाल उठाए हैं. 

राहुल गांधी का ट्वीट 

कांग्रेस नेता ने कोरोना वैक्सीन की कमी और टीकाकरण की रफ्तार पर एक बार फिर से सवाल उठाया. उन्होंने शनिवार को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा कि Mind the gap! #WhereAreVaccines. यानी की टीकाकरण दर के गैप पर ध्यान दें, वैक्सीन कहां हैं? 

टीकाकरण दर पर सवाल 

राहुल गांधी ने एक खबर को शेयर किया, जिसमें दर्शाया गया कि भारत की COVID-19 टीकाकरण दर और संभावित तीसरे कोरोना वायरस लहर से निपटने के लिए इसे कहां होना चाहिए. खबर में दावा किया गया कि तीसरी लहर को देखते हुए भारत की टीकाकरण दर टारगेट से 27% नीचे है. 

आपको बता दें कि भारत ने अब तक 34.41 करोड़ से अधिक COVID-19 वैक्सीन खुराक दी हैं. शुक्रवार (2 जुलाई) को 38,88,643 लोगों का टीकाकरण हुआ.  

Advertisement

राहुल के बयान पर बीजेपी का तंज 

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए बीते दिन अपने ट्वीट में लिखा, "जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आई." इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि राहुल गांधी जी आपकी समस्या क्या है? क्या आप पढ़ते नहीं हैं? समझते नहीं हैं?' हर्षवर्धन ने आगे कहा कि अहंकार और अज्ञानता के वायरस की कोई वैक्सीन नहीं है.

Advertisement
Advertisement