scorecardresearch
 

'भारत जोड़ो की जगह ये यात्रा निकालें राहुल गांधी', कांग्रेस को BJP ने दे डाली नसीहत

भारतीय जनता पार्टी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है. दिल्ली के लाल किले से जनता को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा था कि देश से नफरत मिटाने की जरूरत है. इसके अलावा उन्होंने चीन को लेकर भी बीजेपी को घेरा था.

Advertisement
X
राहुल गांधी (File Photo)
राहुल गांधी (File Photo)

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली में हैं. यहां राहुल को काफी जनसमर्थन मिल रहा है. यात्रा के दौरान राहुल भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जमकर निशाना साध रहे हैं. शनिवार को राहुल ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने भाजपा पर नफरत की राजनीति करने का आरोप भी लगाया.

राहुल ने कहा कि उनके (BJP) के जो चैनल हैं, वो नफरत फैलाने का काम ही करते हैं. वहां 24 घंटे बस हिंदू-मुस्लिम और सिर्फ हिंदू-मुस्लिम चलता रहता है. लेकिन यह जमीनी सच्चाई नहीं है. मैं कन्याकुमारी से यहां (दिल्ली) तक चला हूं. ये देश एक है. सड़कों पर लाखों लोगों से मिला हूं. सब एक-दूसरे से मोहब्बत करते हैं और गले भी लगते हैं.

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि ये नरेंद्र मोदी सरकार नहीं, बल्कि अंबानी-अडानी सरकार है. मैं 2800 किलोमीटर चला, मुझे कहीं नफरत और हिंसा नहीं दिखी. लेकिन जब भी मैं न्यूज चैनल खोलता हूं तो मुझे हमेशा नफरत और और हिंसा दिखाई देती है. 

राहुल के इस बयान के बाद भाजपा की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई. BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी को 2800 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद भारत में कहीं भी नफरत और हिंसा का माहौल नहीं दिखा. उनके इस बयान के लिए कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद. पूनावाला ने आगे यह भी कहा कि राहुल गांधी को मीडिया के अंदर नफरत नजर आई है. इसलिए उन्हें भारत जोड़ो यात्रा छोड़कर मीडिया जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए. 

Advertisement

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने लालकिला से संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. राहुल ने कहा था कि देश से नफरत मिटाने की जरूरत है. इसके अलावा उन्होंने चीन को लेकर भी बीजेपी को घेरा था. बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के आरोपों को बेबुनियाद बताया था. प्रसाद ने कहा था कि राहुल गांधी की सोच नफरत के आधार पर है.

रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से पूछा था कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के सक्रिय सदस्य राहुल गांधी की यात्रा में विभिन्न जगहों पर चले हैं, ऐसा क्यों? देश से नफरत करने वालों के साथ चलकर राहुल गांधी मोहब्बत का कौन सा पैगाम दे रहे हैं?बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी को धार्मिक विद्वेष की राजनीति बंद करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा था कि पीएम मोदी की अगुवाई में यूपी की मिर्जापुर में सानिया मिर्जा आज एयरफोर्स में पायलट बन गई. भारत की हॉकी, क्रिकेट और एथलेटिक्स टीम में अल्पसंख्यक समाज से आने वाली बेटियां नाम कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement