केंद्र की मोदी सरकार ने दिवाली पर जनता को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले के बाद पेट्रोल के दाम में 5 रुपए जबकि डीजल की कीमतों में 10 रुपए प्रति लीटर की कमी आई है. हालांकि, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए इसे डर से निकला फैसला बताया.
प्रियंका ने ट्वीट किया, ये दिल से नहीं डर से निकला फैसला है. वसूली सरकार की लूट को आने वाले चुनाव में जवाब देना है. कीमत करने के सरकार के फैसले से पहले भी प्रियंका ने ट्वीट कर महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा था.
ये दिल से नहीं डर से निकला फैसला है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 4, 2021
वसूली सरकार की लूट को आने वाले चुनाव में जवाब देना है।#PetrolDieselPrice
'जनता माफ नहीं करेगी'
प्रियंका ने ट्वीट किया था, त्यौहार का समय है. महंगाई से आमजन परेशान हैं. भाजपा सरकार की लूट वाली सोच ने त्यौहार से पहले महंगाई कम करने की बजाय गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल, तेल, सब्जी के दाम आसमान पर पहुंचा दिए. चुनाव के समय भाजपा 1-2 रू घटाकर जनता के बीच जाएगी, तब उसे करारा जवाब मिलेगा. जनता माफ नहीं करेगी.
अशोक गहलोत बोले- केंद्र और घटाए एक्साइज ड्यूटी
केन्द्र द्वारा Excise Duty कम करने के साथ ही राज्यों का उसी अनुपात में VAT स्वतः ही कम हो जाता है, फिर भी हमारी मांग है कि महंगाई को कम करने के लिए केन्द्र को और अधिक Excise Duty कम करनी चाहिए। pic.twitter.com/u5NWEDL1P4
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 4, 2021
केंद्र सरकार की अपील पर राज्यों ने भी वैट किया कम
उधर, केंद्र राज्य ने एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद राज्यों से भी वैट कम करने की अपील की. भाजपा शासित राज्यों ने इसे स्वीकार करते हुए कीमतें कम करने का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल पर 7 रुपए वैट कम करने का ऐलान किया है. उधर, गुजरात सरकार ने दोनों उत्पादों पर 7 रुपए वैट कम करने का फैसला किया. इसके अलावा मध्यप्रदेश, बिहार, असम, कर्नाटक, त्रिपुरा, मणिपुर, गोवा, उत्तराखंड और हिमाचल में भी राज्य सरकारों ने वैट कम करने का ऐलान कर दिया.