दिवाली पर केंद्र और कुछ राज्यों ने जनता को तोहफा दिया है. दिवाली की सुबह महंगाई से कुछ राहत वाली रही. केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर पांच रुपए और डीजल पर दस रुपए प्रति लीटर एक्साइज घटा दिया. उधर जैसे ही केंद्र सरकार ने एक्साइज टैक्स में कटौती का एलान किया, इधर बीजेपी शासित राज्यों ने भी अपने अपने राज्यों में वैट में कटौती का ताबड़तोड़ एलान शुरु कर दिया. इससे देश के हर राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतो में ठीक ठाक कमी आई है. हालांकि दिवाली से पहले बीजेपी शासित राज्यों में वैट की कटौती और केंद्र के एक्साइज ड्यूटी घटाने के फैसले से उपभोक्ता भले ही राहत की सांस ले लेकिन कांग्रेस को इसमे जबरदस्त सियासत नजर आ रही है. देखें वीडियो.