महाराष्ट्र चुनाव में महा विकास अघाड़ी को करारी शिकस्त मिली. इस हार ने INDIA ब्लॉक के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसे में INDIA ब्लॉक के नेतृत्व को लेकर अंदरखाने ही खटपट शुरू हो गई है. नेतृत्व में बदलाव की मांग पश्चिम बंगाल से उठी है.
ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) से सांसद कल्याण बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है. बनर्जी ने कहा,'कांग्रेस हरियाणा और महाराष्ट्र में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी. कांग्रेस से हमें बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी.'
'कांग्रेस होती जा रही है विफल'
कल्याण बनर्जी इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा,'INDIA ब्लॉक एक गठबंधन तो है, लेकिन इसका कोई रिजल्ट नजर नहीं आ रहा है. नतीजे हासिल करने में कांग्रेस की तरफ से बड़ी विफलता सामने आ रही है. अगर आज के समय BJP से लड़ना है तो INDIA ब्लॉक को मजबूत करना जरूरी है. इसे मजबूत करने के लिए एक लीडर की जरूरत है. बड़ा सवाल यह है कि ये नेता कौन हो सकता है. कांग्रेस हर तरह के प्रयोग कर चुकी है, लेकिन वो विफल रहे हैं.'
'INDIA ब्लॉक की मजबूती जरूरी'
तृणमूल कांग्रेस से सांसद कल्याण बनर्जी ने आगे कहा,'अगर BJP और नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ाई लड़नी है तो INDIA ब्लॉक का मजबूत होना जरूरी है. ममता बनर्जी वो नेता हो सकती हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुकाबला कर सकें.'
'कम होता गया TMC का कद'
बनर्जी के बयान पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी आई है. चौधरी ने कहा,'TMC एक राष्ट्रीय पार्टी हुआ करती थी, लेकिन फिर इसका कद कम हो गया और यह एक क्षेत्रीय पार्टी बन गई. चाहे वह गोवा हो, त्रिपुरा हो या कोई दूसरा राज्य. उन्होंने हर जगह कोशिश की लेकिन असफल रहे.'
'बंगाल के उपचुनाव की बात अलग'
अधीर रंजन ने आगे कहा,'बंगाल की कहानी अलग है. यहां उनके (TMC) पास उनका 'राज' है. उनके पास पैसा है. गुंडे हैं. सब कुछ है. लेकिन, अगर कोई सोचता है कि वह सिर्फ इसलिए देश का प्रधानमंत्री बन सकता है, क्योंकि उसने कुछ उपचुनाव जीते हैं तो यह सिर्फ कल्पना ही हो सकती है. लोग अक्सर दिन में सपने देखते हैं. बंगाल में उपचुनाव मायने नहीं रखते, चुनावों से पहले ही सभी को पता था कि कौन जीतने वाला है.'