Parliament live updates अनुराग ठाकुर ने अपने बयान को लेकर कहा कि मेरे बयान से किसी को पीड़ा पहुंची है, तो मैं खेद जताता हूं. किसी को पीड़ा पहुंचाना मेरी मंशा नहीं थी. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने कहा कि सदन की गरिमा बनाए रखना सब की जिम्मेदारी है, चाहे वह सत्ता पक्ष और या विपक्ष.
लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसी को पीड़ा पहुंचाना मेरा मकसद नहीं है.
वित्त राज्य मंत्री के बयान पर विपक्ष के सांसद उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. विपक्षी सांसदों की ओर से की जा रही नारेजाबी के कारण लोकसभा की कार्यवाही को फिर से स्थगित कर दिया गया है.
लोकसभा की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है. विपक्ष वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से माफी की मांग कर रहा है. दरअसल, अनुराग ठाकुर सदन में पीएम केअर्स फंड का हिसाब दे रहे थे. उन्होंने गांधी परिवार का जिक्र किया और उन नामों को उजागर करने की धमकी दी, जिन्हें पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से लाभ मिला. विपक्ष के सांसदों ने उनके इस बयान का विरोध किया. वे उनसे माफी की मांग कर रहे हैं.
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने पीएम केअर्स फंड पर कहा कि विपक्ष सिर्फ विरोध के लिए विरोध कर रहा है. कोई कारण तो वो बताएं कि क्यों पीएम केअर्स फंड ठीक नहीं है. इनको नोटबंदी, जीएसटी, तीन तलाक सब खराब ही लगा. पीएम केअर्स फंड पर सुप्रीम कोर्ट भी अपना फैसला दे चुका है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि फंड में पैसा सांसद, गरीब से गरीब व्यक्ति ने भी दिया. विपक्ष की नियत ही खराब है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि फंड में किन लोगों ने पैसा डाला मैं इसकी जानकारी देना चाहता हूं. यूपी के प्रयागराज की 9 साल की अनुष्का और 6 साल के युवराज ने 300 रुपये योगदान दिया. कानपुर के किदवई नगर के बच्चों ने 5 हजार रुपये दिए. मिर्जापुर की 10 साल की बच्ची सुहानी ने 4 हजार रुपये फंड के लिए दिए हैं. एक टीचर ने 5 लाख रुपये का योगदान दिया है. इस दौरान विपक्ष ने हंगामा किया तो अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये बच्चों का नाम भी सुनने को ये राजी नहीं हैं तो ऐसे सोच पर शर्म आनी चाहिए. उत्तराखंड की एक 80 साल की बुजुर्ग ने जीवनभर की पेंशन 2 लाख रुपये दी. दिल्ली के एक शख्स ने 1 लाख रुपये दिया. उत्तराखंड की देवकी भंडारी ने 10 लाख रुपये फंड में दे दिया. नेता, सांसद, मजदूर सबने फंड में पैसा देने का प्रयास किया है. क्योंकि ये लड़ाई देश की लड़ाई थी और इस लड़ाई में पीएम मोदी ने पीएम केअर्स फंड की स्थापना करने का काम किया. वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि मैं विपक्ष को चुनौती देता हूं कि वो किसी भी मुद्दे पर चर्चा कर लें लेकिन मैं ये साफ कर दूं ये संवैधानिक रूप से पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट है. ये देश की जनता के लिए है. कांग्रेस ने गांधी परिवार के लिए ही सिर्फ ट्रस्ट बनाया था. अनुराग ठाकुर के इतना बोलते ही विपक्ष की ओर से हंगामा होने लगा.
कराधान और अन्य विधियां विधेयक, 2020 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया है. बिल को चर्चा के लिए रखा गया है.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. सांसदों की वेतन कटौती से संबंधित बिल दोनों सदनों से पास हो गया है.
सांसदों की वैतन कटौती से संबंधित दिल संसद सदस्य वेतन, भत्ता और पेंशन (संसोधन) विधेयक, 2020 राज्यसभा से पास हो गया है. ये बिल लोकसभा से पहले ही पास हो चुका है. बिल के पास होने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
Rajya Sabha adjourned till 9:00 am tomorrow. pic.twitter.com/bKOkozHBmP
— ANI (@ANI) September 18, 2020
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के खिलाफ राजद्रोह की धारा के तहत समन जारी किया गया है. लखनऊ में हजरतगंज पुलिस स्टेशन की ओर से समन जारी करने का मुद्दा शुक्रवार को राज्यसभा में उठा. संजय सिंह ने इसे लेकर योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने सदन में पूछा कि क्या यहां बैठने वाला सदस्य देशद्रोही है. अगर हम देशद्रोही हैं तो हमें उठाकर जेल में डाला जाए.
होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक, 2020 और भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक, 2020 राज्यसभा से पास हो गया है. सदन में अब सांसदों की सैलरी कटौती से संबंधित बिल पेश किया गया है. ये बिल लोकसभा से पहले ही पास हो चुका है.
होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक और भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक पर डीएमके सांसद टी शिवा ने राज्यसभा में कहा कि यह संघवाद की जड़ों पर प्रहार करने के लिए इस सरकार का एक और प्रयास है. जिस दिन से उन्होंने पदभार संभाला उस दिन से, अधिकांश विधेयकों ने राज्य सरकार की शक्तियों को छीन लिया है.
Standing Committee has very clearly stated that there is no representation of State Medical Councils in the Advisory Council. So, it is recommended that there should be a provision for representation of elected members of State Medical Councils: T Siva, DMK MP in Rajya Sabha https://t.co/36IXzfEN7e
— ANI (@ANI) September 18, 2020
शिवसेना सांसद संजय राउत आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं की ये मुलाकात कृषि संबंधित बिल को लेकर होगी. शिवसेना तो बिल का विरोध नहीं कर रही है, लेकिन उसने अभी तक फैसला नहीं लिया है कि राज्यसभा में उसे क्या कदम उठाना है.
राज्यसभा में होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक, 2020 और भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक, 2020 पर चर्चा चल रही है.
राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. इससे पहले राज्यसभा सदस्य अशोक गस्ती को श्रद्धांजलि दी गई.
राज्यसभा सदस्य अशोक गस्ती को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई है. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती अशोक गस्ती का बृहस्पतिवार रात निधन हो गया. वह 55 वर्ष के थे.
कृषि संबंधित बिल पास होने पर पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा में ऐतिहासिक कृषि सुधार विधेयकों का पारित होना देश के किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है. ये विधेयक सही मायने में किसानों को बिचौलियों और तमाम अवरोधों से मुक्त करेंगे.
सीपीआई (एम) के सांसद केके रागेश जीएसटी मुआवजे का मुद्दा उठाएंगे. उन्होंने इसे लेकर राज्यसभा में शून्य काल नोटिस दिया है.
CPI(M) MP KK Ragesh has given Zero Hour notice in Rajya Sabha over non-payment of GST compensation to states.
— ANI (@ANI) September 18, 2020