scorecardresearch
 

नवरात्र पर संसद की छुट्टी से अखिलेश यादव को आपत्ति, जयराम रमेश ने दिया जवाब

नवरात्र के मौके पर संसद की कार्यवाही स्थगित रखी गई है. इस छुट्टी को कुछ नेताओं ने ठीक नहीं माना है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि हर त्योहार पर छुट्टी होनी चाहिए. वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उन्हें जवाब देते हुए बोला है कि त्योहार को लेकर सियासत करना गलत है.

Advertisement
X
सपा प्रमुख अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव

नवरात्र के मौके पर संसद की छुट्टी रखी गई है. त्योहार को देखते हुए कार्यवाही को स्थगति रखा गया है. अब वैसे तो संसद कई दिनों से ऐसे ही स्थगित चल रही है, लेकिन नवरात्र की ये छुट्टी कुछ नेताओं को रास नहीं आ रही. इसी लिस्ट में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नाम भी आता है. उनके अलावा समाजवादी पार्टी के दो मुस्लिम सांसदों ने इस पर एतराज जताया है.

अखिलेश को क्या आपत्ति?

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि सिर्फ नवरात्र पर क्यों, हर त्योहार पर छुट्टी होनी चाहिए. अखिलेश के इस तर्क पर अभी तक बीजेपी ने तो कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन कांग्रेस नेता जयराम रमेश इस पर आपत्ति जाहिर कर दी है. उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया है कि इस तरह पर्व को लेकर सियासत ठीक नहीं है. वैसे अखिलेश से पहले सपा नेता एसटी हसन ने भी नवरात्रि के मौके पर सदन की छुट्टी पर सवाल उठा दिए थे. उन्होंने कहा था कि एक समुदाय को खुश करने के लिए ये सब किया गया है. सदन पहले से ही ठीक से नहीं चल पा रहा है. उस बीच इस तरह की छुट्टी की गई है.

नवरात्रि पर योगी सरकार का क्या कार्यक्रम?

Advertisement

अब संसद की छुट्टी को लेकर जरूर बयानबाजी का दौर जारी है, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने नवरात्रि के मौके पर 9 दिन का दुर्गा सप्तशती का पाठ रखा है. राज्य सरकार 75 जिलों को एक लाख रुपये देने वाली है. इस कार्यक्रम को विपक्ष जरूर हिंदुत्व से जोड़ रहा है, लेकिन सरकार इसे सनातन धर्म का सम्मान मान रही है. राज्य सरकार के मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह तो यहां तक कहते हैं कि अखिलेश यादव को भी अपने जिले में जा इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहिए. उन्होंने यहां तक कहा है कि ऐसे कार्यक्रम के लिए एक लाख क्या, एक करोड़ रुपये भी दिए जा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement