महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में नासिक से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले सत्यजीत तांबे ने अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं. जोर देकर कहा गया है कि उन्हें और उनके परिवार को पार्टी से बाहर करने की साजिश रखी गई थी. इस बात पर भी जोर दिया गया कि कांग्रेस ने जब उन्हें टिकट नहीं दिया, तब उन्होंने निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का फैसला किया और जीत भी दर्ज की. शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस कर सत्यजीत तांबे ने बड़े आरोप लगाए.
सत्यजीत तांबे के क्या आरोप?
तांबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से मैं नासिक से चुनाव लड़ना चाहता था. लेकिन वहां से मेरे पिता को टिकट दे दिया गया. तब मैंने और पिता ने हर पार्टी से समर्थन मांगा था. नॉमिनेशनल दाखिल करने के बाद पार्टी को भी बताया था. मैं तो माफी मांगने को भी तैयार था, लेकिन महा विकास अघाड़ी ने दूसरे प्रत्याशी पर भरोसा जता दिया. उनकी तरफ से ये भी दावा किया गया कि उनके पिता उस चुनाव को नहीं लड़ना चाहते थे. पार्टी के सामने भी ये स्पष्ट कर दिया गया था. लेकिन फिर भी कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया. इस बारे में सत्यजीत ने कहा कि इन लोगों ने ऐसी खबरें फैलाईं कि मैं बीजेपी में जा सकता हूं. 25 दिनों तक लगातार ऐसे ही झूठ फैलाते रहे, ऐसे में अब सच्चाई बताने के लिए आगे आ रहा हूं.
राहुल गांधी को लेकर क्या कहा?
सत्यजीत ने आगे ये भी कहा कि उनके परिवार का कांग्रेस के साथ पुराना नाता रहा है. वे कहते हैं कि पिछले एक महीने में मेरे परिवार के खिलाफ एक नहीं कई आरोप लगाए गए. हमारा परिवार तो शुरुआत से ही कांग्रेस के साथ रहा है. 2030 में तो हमारे परिवार के कांग्रेस के साथ 100 साल पूरे हो जाएंगे. हमने हमेशा पार्टी के लिए ही काम किया. मेरे खुद के खिलाफ 50 केस दर्ज हैं, इस वजह से मुझे पासपोर्ट नहीं मिला है. तांबे ने इस बात पर भी जोर दिया कि एक तरफ राहुल गांधी देश को एकजुट करने की कोशिश में लगे हैं तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र में उनके ही परिवार को कांग्रेस से अलग करने की साजिश रची जा रही है.