scorecardresearch
 

केजरीवाल के खालिस्तान से संबंध वाले बयान पर बवाल, गृह मंत्रालय ने की कुमार विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा

कुमार विश्वास ने हाल ही में आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा था कि एक दिन या तो वह पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री. इससे सियासत गरमा गई है. लिहाजा शुक्रवार को गृह मंत्रालय ने कुमार विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा की है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास
अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुमार विश्वास के बयान के बाद राजनीति गरमाई
  • पीएम मोदी और राहुल गांधी ने भी साधा निशाना

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने हाल ही में अरविंद केजरीवाल को लेकर टिप्पणी की थी. लिहाजा कुमार विश्वास के इस दावे के बाद गृह मंत्रालय उनकी सुरक्षा की समीक्षा कर रहा है. बता दें कि कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तानी तत्वों के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया था.

सूत्रों ने aajtak.in को बताया कि सुरक्षा की समीक्षा हाल के राजनीतिक घटनाक्रम और अरविंद केजरीवाल पर कुमार विश्वास की टिप्पणी के बाद की जा रही है. गौरतलब है कि कुमार विश्वास के बयान के बाद राजनीति गरमा गई है.

यह भी पढ़ें - कुमार विश्वास के आरोपों पर केजरीवाल का तंज- मैं दुनिया का सबसे 'स्वीट आतंकवादी'

कुमार विश्वास से इस बयान से मची खलबली

कुमार विश्वास ने हाल ही में आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा था कि एक दिन या तो वह पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे. हालांकि चुनाव आयोग ने कुमार विश्वास के वीडियो वाले बयान पर रोक लगा दी है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक कुमार विश्वास के हालिया बयान के बाद उन्हें सशस्त्र सुरक्षा की पेशकश की जा सकती है.

Advertisement

 

पीएम मोदी ने भी साधा था केजरीवाल पर निशाना

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब में अपनी रैली के दौरान अपने हालिया भाषण में कुमार विश्वास के आरोपों का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के पास भारत को तोड़ने और सत्ता में आने के लिए अलगाववादियों से हाथ मिलाने का एजेंडा तैयार है.

राहुल गांधी ने केजरीवाल की चुप्पी पर उठाए सवाल

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कुमार विश्वास की ओर से लगाए गए आरोपों पर अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाया था. इतना ही नहीं पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कुमार विश्वास के दावों की निष्पक्ष जांच का अनुरोध किया था. हालांकि आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास के आरोपों को दुर्भावनापूर्ण करार दिया है. 

 

Advertisement
Advertisement