यूं तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) और एआईएमआईएम (AIMIM) के नेताओं के बीच जुबानी जंग चलती रहती है, मगर इस बार वार-पलटवार असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ हैदराबाद को लेकर हो रहे हैं. हैदराबाद में रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने सवाल उठाए तो असदुद्दीन ओवैसी ने सीधे गृह मंत्री अमित शाह से जवाब मांग लिया. अब तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष बंडी संजय ने ओवैसी को जवाब देते हुए ओल्ड सिटी में सर्जिकल स्ट्राइक करने की बात कह दी है.
सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय ने मंगलवार को हैदराबाद में एक रोड शो के दौरान कहा है, ''हमारा मेयर आने दो, हम तुम्हारे पुराने शहर में सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे. हम रोहिंग्याओं और पाकिस्तान की औलादों को पकड़ेंगे और मारेंगे. हमें रोहिंग्याओं का वोट नहीं चाहिए. हमें पाकिस्तानी वोट भी नहीं चाहिए.''
क्या है विवाद
दरअसल, बीजेपी नेताओं और ओवैसी के बीच ये वार-पलटवार बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या के बयान के बाद शुरू हुआ है. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम का चुनाव है और जमकर बयानबाजी हो रही है. इसी कड़ी में तेजस्वी सूर्या ने हाल ही में कहा था कि ओवैसी वैसे तो विकास की बात करते हैं लेकिन हैदराबाद में सिर्फ रोहिंग्या मुसलमानों को आने की परमिशन देते हैं. तेजस्वी ने ये भी कहा था कि ओवैसी, जिन्ना के अवतार हैं और उन्हें वोट देने का मतलब भारत के खिलाफ वोट देना है.
तेजस्वी सूर्या के इस बयान पर ओवैसी ने भी पलटवार किया और सीधे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सवाल कर लिया. ओवैसी ने कहा कि अगर वोटर लिस्ट में 30 हजार रोहिंग्या हैं, तो अमित शाह क्या कर रहे हैं? वह सो रहे हैं? क्या यह देखना उनका काम नहीं है कि 30-40 हजार रोहिंग्या कैसे वोटर लिस्ट में आ गए? अगर बीजेपी ईमानदार है, तो उसे ऐसे नाम दिखाने चाहिए.
देखें- आजतक LIVE TV
ओवैसी की इस चुनौती पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सर्जिकल स्ट्राइक की बात तक पहुंच गए. संजय ने कहा कि अगर उनका मेयर आया तो ओल्ड सिटी में सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी और पाकिस्तान की औलादों के साथ रोहिंग्याओं को भी बाहर निकाला जाएगा.