scorecardresearch
 

दिल्लीः टीचर्स को फिनलैंड भेजने पर रार के बीच CM केजरीवाल और LG वीके सक्सेना की मीटिंग आज, AAP ने किया प्रदर्शन का ऐलान

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज उपराज्यपाल वीके सक्सेना के साथ आज शाम 4 बजे मीटिंग करेंगे. इस बैठक से ठीक पहले आम आदमी पार्टी ने एलजी हाउस में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. दिल्ली के सरकारी शिक्षकों को फिनलैंड भेजने को लेकर छिड़ी रार के बीच अरविंद केजरीवाल और वीके सक्सेना की बैठक होगी.

Advertisement
X
CM अरविंद केजरीवाल और LG वीके सक्सेना
CM अरविंद केजरीवाल और LG वीके सक्सेना

दिल्ली के मुख्यमंत्री दफ्तर और उपराज्यपाल दफ्तर के बीच पिछले कई दिनों से चले आ रहे तनाव के बीच आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना आमने-सामने होंगे. आज शाम 4 बजे LG विनय कुमार सक्सेना और सीएम केजरीवाल के बीच प्रस्तावित बैठक होनी है. दरअसल, केजरीवाल सरकार दिल्ली के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फ़िनलैंड भेज रही थी, ताकि शिक्षक वापस आकर बच्चों को बेहतरीन शिक्षा दे सकें. लेकिन LG विनय सक्सेना ने इस पर रोक लगा दी थी. वहीं, दिल्ली LG हाउस दावा है कि सरकारी शिक्षकों को फिनलैंड भेजने के प्रस्ताव को खारिज नहीं किया है. इसके बजाय उन्होंने सरकार से शिक्षकों को दिए गए पूर्व प्रशिक्षण की लागत-लाभ विश्लेषण प्रदान करने के लिए कहा है. 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम अरविंद केजरीवाल आज LG के साथ होने वाली मीटिंग में संविधान और सभी क़ानूनों की कॉपी लेकर जाएंगे. सीएम केजरीवाल उपराज्यपाल वीके सक्सेना के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे कि 'दिल्ली में किसकी कितनी पावर' है. हालांकि इस बैठक से ठीक पहले आम आदमी पार्टी ने एलजी हाउस में दोपहर 3 बजे विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है.

एलजी ऑफिस की ओऱ से कहा गया है कि उपराज्यपाल ने फिनलैंड में प्राथमिक प्रभारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रस्ताव को खारिज नहीं किया है. इसके विपरीत कोई भी बयान भ्रामक और शरारत से प्रेरित है. सरकार को सलाह दी गई है कि प्रस्ताव का समग्र रूप से मूल्यांकन करें और लागत लाभ विश्लेषण का रिकॉर्ड बताएं, ताकि अतीत में किए गए इस तरह के विदेशी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आकलन किया जा सके.
 

Advertisement

इन मामलों पर रार

1. शिक्षकों को फिनलैंड न भेजने का मामले पर तनाव
2.DERC चेयरमैन की नियुक्ति पर खींचतान
3.अरविंद केजरीवाल को 163 करोड़ रुपए की रिकवरी का नोटिस भेजने पर सवाल

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement