कोरोना संकट पर आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है. इस दौरान कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना के संभावित तीसरे लहर को लेकर चिंता जताई. उन्होंने मोदी सरकार पर टीकाकरण की जिम्मेदारी से मुंह मोड़ने का आरोप लगाया. सोनिया गांधी ने एक बार फिर मुफ्त टीकाकरण कराने का जोर दिया.
सीडब्लूसी की बैठक के दौरान कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि कोरोना के इस संकट में सभी लोगों को तेजी से टीका लगाने की जरूरत है और यह कोशिश करनी चाहिए कि कोई भी नागरिक छूट नहीं. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के टास्क में कांग्रेस हर कदम पर केंद्र सरकार के साथ चलने के लिए तैयार है.