ट्विटर द्वारा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बाद कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं के ट्विटर अकाउंट अस्थाई तौर पर ब्लॉक किए गए हैं. अब कांग्रेस की तरफ से दावा हुआ है कि उनके 5 हजार से ज्यादा ट्विटर अकाउंट ब्लॉक (Congress Twitter) किए गए हैं, जिसमें कुछ बड़े नेताओं के अकाउंट भी शामिल हैं. इस बीच यूथ कांग्रेस के प्रमुख श्रीनिवास ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम राहुल गांधी रख लिया है और उन्हीं की फोटो भी लगा दी है. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर राहुल गांधी की फोटो लगा ली है.
श्रीनिवास ने ट्वीट किया, 'तुम कितने ट्विटर अकाउंट रोकोगे? हर कार्यकर्ता राहुल गांधी की आवाज बनकर तुमसे तीखे सवाल पूछेगा. आइये मिलकर इस जन-आंदोलन का हिस्सा बनते है.'
तुम कितने Twitter Account रोकोगे?
— Rahul Gandhi (@srinivasiyc) August 12, 2021
हर कार्यकर्ता @RahulGandhi की आवाज़
बनकर तुमसे तीखे सवाल पूछेगा..
आइये मिलकर इस जन-आंदोलन का हिस्सा बनते है.. pic.twitter.com/g4QOZlDe3W
पार्टी का आरोप है कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय माकन, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, लोकसभा में पार्टी के व्हिप मणिकम टैगोर, असम कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट लॉक हो गए हैं.
कांग्रेस पार्टी की तरफ से अब ट्विटर इंडिया से बातचीत जारी है. इसमें सीनियर कांग्रेस सांसद ट्विटर से मुद्दा सुलझाने पर बात कर रहे हैं. कांग्रेस की तरफ से ट्विटर को पत्र भी लिखा गया है. पार्टी चाहती है कि इस मुद्दे को जल्द सुलझा लिया जाए.
ट्विटर-कांग्रेस की जंग पर आया कू ऐप का बयान
कांग्रेस और राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक करने पर भारतीय ऐप Koo का भी बयान आया है. कू ऐप के को फाउंडर अप्रमेय राधाकृष्णन ने कहा, 'जब भी किसी सामग्री, कंटेंट पर सवाल उठता है तो उससे सही तरीके से निपटा जाना चाहिए. जिस व्यक्ति के कंटेंट पर सवाल है उससे भी सम्मानजनक तरीके से संपर्क किया जाना चाहिए. किसी भी सामग्री की वजह से कू ऐप किसी शख्स की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को नहीं छीनता है.'
कांग्रेस की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि ट्विटर ने उनके आधिकारिक हैंडल को लॉक कर दिया है. साथ ही साथ अन्य सोशल मीडिया हैंडल्स (फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब) के लिंक दिए जा रहे हैं, जहां कांग्रेस अपनी बात रख रही है.
कांग्रेस ने फेसबुक पर दी ट्विटर अकाउंट लॉक होने की जानकारी
बता दें कि कांग्रेस का आरोप है कि उसके और उसके कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने लॉक कर दिया है. इससे पहले दिल्ली में कथित दुष्कर्म एवं हत्या की पीड़िता नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर साझा करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट लॉक किया गया था.
कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट को लॉक किए जाने संबंधी संदेश का स्क्रीन शॉट फेसबुक पोस्ट में शेयर किया है. लिखा है, ‘जब हमारे नेताओं को जेलों में बंद कर दिया गया, हम तब नहीं डरे तो अब ट्विटर अकाउंट बंद करने से क्या ख़ाक डरेंगे. हम कांग्रेस हैं, जनता का संदेश है, हम लड़ेंगे और लड़ते रहेंगे.’ कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता ने कहा कि पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट और इसके नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के करीब 5000 अकाउंट को ब्लॉक किया गया है.