scorecardresearch
 

SC का आदेश BJP के मुंह पर करारा तमाचा, खेड़ा को जमानत मिलने के बाद बोले कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे

सुप्रीम कोर्ट से जमानत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और अदालत के फैसले की सराहना की. उन्होंने कहा, लोकतंत्र में ऐसा नहीं होता, हम जब सदन में बोलते हैं तब हमें बोलने नहीं दिया जाता, जब हम अपनी बात बाहर रखना चाहते हैं तब भी हमें बोलने नहीं दिया जा रहा. ये लोग बोलने की आजादी खत्म कर रहे हैं.

Advertisement
X
पवन खेड़ा को जमानत मिलने के बाद बोले कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे
पवन खेड़ा को जमानत मिलने के बाद बोले कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के बाद से ही सियासत गरमाई हुई है. इस गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेताओं ने सुबह से ही भाजपा के खिलाफ मोर्चा हुआ है. हालांकि दोपहर 3:30 बजे पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. इस राहत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की. 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, भाजपा सरकार ने पवन खेड़ा को परेशान करने की कोशिश की. मैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश से खुश हूं, यह उनके मुंह पर करारा तमाचा है. मैं भाजपा के इस कृत्य की निंदा करता हूं. संसद में भी हमें मुद्दे उठाने से रोका गया. वे बोलने की आजादी को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. लोकतंत्र खतरे में है. 

'बोलने की आजादी खत्म कर रही भाजपा'

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, BJP जो कर रही है मैं उसका खंडन करता हूं. लोकतंत्र में ऐसा नहीं होता, हम जब सदन में बोलते हैं तब हमें बोलने नहीं दिया जाता, जब हम अपनी बात बाहर रखना चाहते हैं तब भी हमें बोलने नहीं दिया जा रहा. ये लोग बोलने की आजादी खत्म कर रहे हैं.

रायपुर में ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, इनके (भाजपा सरकार) नेतृत्व में संविधान और देश सुरक्षित नहीं है. जब हमारा यहां अधिवेशन हो रहा है तो कभी ED के छापे, कभी इनकम टैक्स के छापे पड़ रहे हैं.  

Advertisement

BJP रोकना चाहती है महाधिवेशन

खड़गे ने कहा, जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का महाधिवेशन हो रहा है, हमारे नेताओं पर ईडी और आईटी के छापे पड़ रहे हैं. वे (बीजेपी) इस सत्र को होने से रोकना चाहते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ के लोग यहां की सरकार के साथ मिलकर इस सत्र को कराने की दिशा में काम कर रहे हैं.

पीएम पर मजाक भी नहीं कर सकते क्या?

कांग्रेस अध्यक्ष के अलावा पार्टी नेता शशि थरूर ने भी इस गिरफ्तार पर सवाल खड़े किए. थरूर ने कहा कि यह चौकाने वाला है, किसी को एक मजाक के लिए आप जेल में नहीं डाल सकते हैं. हमारे पास ऐसा कोई कानून नहीं जिसमें आप PM पर चुटकुले नहीं कह सकते हैं, ऐसे में असम पुलिस द्वारा यह करना अपमानजनक है. मैं सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया करता हूं कि पवन जी को तुरंत बेल मिल गई.

क्यों हुई गिरफ्तारी?

पवन खेड़ा ने हाल ही में अडानी के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था, अगर अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी बना सकते हैं तो नरेंद्र 'गौतम दास' मोदी को क्या दिक्कत है? हालांकि बयान देने के बाद खेड़ा ने अपने आसपास मौजूद लोगों से पूछा कि क्या उन्होंने प्रधानमंत्री का मिडिल नेम सही पुकारा है? खेड़ा ने इस पर कहा कि 'नरेंद्र गौतम दास मोदी को क्या समस्या है?' कांग्रेस नेता ने बाद में पूछा, 'क्या यह गौतम दास या दामोदर दास है?' इस दौरान पवन हंसते हैं और यह कहते हुए तंज करते हैं कि भले ही नाम दामोदर दास है, लेकिन उनके काम गौतम दास के समान हैं. बाद में एक ट्वीट में खेड़ा ने स्पष्ट किया कि वह वास्तव में प्रधानमंत्री के नाम को लेकर भ्रमित थे. 

Advertisement

पवन खेड़ा के इस बयान पर काफी बवाल मचा और बीजेपी ने इस बयान को लेकर कांग्रेस पर खूब निशाना साधा. इस बयान को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी कहा था कि देश कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा. इस मामले में यूपी के लखनऊ और वाराणसी, जबकि असम के दीमा हसाओ में खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किए गए. इसी मामले में असम पुलिस ने दिल्ली पुलिस से खेड़ा को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने एक्शन लिया और कांग्रेस प्रवक्ता को गिरफ्तार किया था. 

Advertisement
Advertisement