scorecardresearch
 

कोलकाता पुलिस के खिलाफ सिरसा ने दर्ज कराई शिकायत, सिख युवक के साथ बदसलूकी का आरोप

अक्टूबर को कोलकाता में बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान कोलकाता पुलिस पर बीजेपी नेता के प्रियांगू पांडे के सिक्योरिटी ऑफिसर बलविंदर सिंह के साथ बदसलूकी का आरोप लगा था.

Advertisement
X
अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (बीच में) फोटो- पीटीआई
अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (बीच में) फोटो- पीटीआई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिख युवक की धार्मिक भावना आहत करने का आरोप
  • सिख सिक्योरिटी ऑफिसर पर हमला हुआ था
  • कोलकाता पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग

अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कोलकाता पुलिस के खिलाफ हावड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और सिख युवक बलविंदर सिंह के साथ कथित तौर पर गलत व्यवहार करने वाले कोलकाता पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. 

मनजिंदर सिंह सिरसा ने आईपीसी की धारा 295 ए के तहत आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. 

आईपीसी की धारा 295 ए  भारत के नागरिकों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से जुड़ी है. 

बता दें कि 8 अक्टूबर को कोलकाता में बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान कोलकाता पुलिस पर बीजेपी नेता प्रियांगू पांडे के सिक्योरिटी ऑफिसर बलविंदर सिंह के साथ बदसलूकी का आरोप लगा था. 

इस घटना के वीडियो में पुलिस और बलविंदर सिंह के बीच हुई झड़प जैसी स्थिति दिख रही है इसी दौरान बलविंदर सिंह की पगड़ी नीचे गिर जाती है. 

हालांकि इस बारे में पश्चिम बंगाल पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने पगड़ी को नहीं खींचा था और हंगामे के बीच पगड़ी खुद गिर गई थी. इस मामले में बीजेपी और सिख संगठनों ने सीएम ममता बनर्जी पर सिखों के अपमान का आरोप लगाया है. 

Advertisement

कोलकाता पुलिस का दावा है कि जिससे उनकी झड़प हुई उसके पास हथियार था, और प्रदर्शन के दौरान वो उसे लेकर चल रहा था, उस हथियार को जब्त करने के दौरान खींचतान की नौबत आई और पगड़ी नीचे गिर गई. 

इस बीच इस मामले में दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर सिंह बग्गा ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. इस पत्र पर संज्ञान लेते हुए आयोग के सदस्य आतिफ रसीद ने कहा है कि शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement