बागी नेताओं के खिलाफ अब कांग्रेस हाइकमान सख्त हो गया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने सोमवार को वरिष्ठ नेता और कांग्रेस कमेटी के सदस्य केवी थॉमस को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उन्हें यह नोटिस इसलिए दिया गया है क्योंकि पार्टी के निर्देश के बावजूद, केवी थॉमस ने कन्नूर में आयोजित सीपीएम पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.
आपको बता दें कि केवी थॉमस पिछले शनिवार को सीपीएम के एक सेमिनार में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में डीएमके सुप्रीमो एमके स्टालिन भी मौजूद थे. वहीं कांग्रेस के सांसद शशि थरूर और विपक्ष के नेता रह चुके रमेश चेन्नीथला जैसे बाकी नेता पार्टी के निर्देश के बाद इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया था.
कांग्रेस नेताओं की मानें तो सीपीएम को यह सूचना पार्टी को देनी चाहिए थी कि उसने हमारे नेताओं को आमंत्रित किया है. सीधे तौर पर नेताओं के पास नहीं जाना चाहिए था. वहीं केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) को भी यही लगता है कि ऐसे समय में इस कार्यक्रम में भाग लेना अनुचित था, जब के-रेल परियोजना को लेकर कांग्रेस और सीपीएम आमने-सामने हैं.
केपीसीसी प्रमुख के सुधाकरन ने तो यहां तक कह दिया था कि जो भी पार्टी के निर्देशों की अवहेलना करेगा, वह पार्टी का हिस्सा नहीं होगा. फिलहाल, कारण बताओ नोटिस दिए जाने के बाद, केवी थॉमस का कहना है कि वह नोटिस का जवाब देंगे और हमेशा कांग्रेसी बने रहेंगे.
आपको बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ को भी पार्टी लाइन के खिलाफ लगातार बयानबाजी करने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है.