scorecardresearch
 

महाराष्ट्रः BMC चुनाव से पहले आदित्य ठाकरे और BJP नेता आशीष शेलार के बीच छिड़ी जुबानी जंग

BMC चुनाव से पहले बीजेपी नेता आशीष शेलार और आदित्य ठाकरे में जुबानी जंग शुरू हो गई है. आदित्य ठाकरे ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य की वर्तमान सरकार रेस कोर्स को व्यावसायिक हितों के लिए बेचने और शहर का मुद्रीकरण करने का प्रयास कर रही है. वहीं, बीजेपी नेता आशीष शेलार ने पलटवार करते हुए कहा कि बीएमसी का निजी गुल्लक की तरह इस्तेमाल किया गया, लेकिन अब युवा नेता ऐसी बातें कर रहे हैं.

Advertisement
X
आशीष शेलार और आदित्य ठाकरे
आशीष शेलार और आदित्य ठाकरे

BMC (बृहन्मुंबई नगर निगम) चुनाव से पहले बीजेपी और उद्धव ठाकरे गुट के नेताओं में जुबानी जंग शुरू हो गई है. मसलन, दोनों राजनीतिक दलों के नेता मुंबई से जुड़े कई मुद्दों को लेकर आक्रामक रुख दिखा रहे हैं. 

मुंबई के महालक्ष्मी इलाके में स्थित रेसकोर्स के स्थान को बदलने को लेकर आदित्य ठाकरे और भाजपा नेता आशीष शेलार के बीच जुबानी जंग शुरू छिड़ गई है. लिहाजा आदित्य ठाकरे ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य की वर्तमान सरकार रेस कोर्स को व्यावसायिक हितों के लिए बेचने और शहर का मुद्रीकरण करने का प्रयास कर रही है. आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बिल्डर लॉबी की मदद करने का प्रयास कर रही है, लेकिन मुंबई शहर के कल्याण और लोगों की कोई परवाह नहीं है.

आदित्य ठाकरे ने कहा कि हम मुंबईकर हर किसी के लिए एक शहरी पार्क चाहते हैं, न कि एक ठोस व्यावसायिक जंगल. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने सुना है कि मुंबई के टैक्स पेयर्स के पैसों पर मुलुंड में प्रस्तावित रेसकोर्स में व्यावसायिक हित भी शामिल हैं.

Advertisement

आदित्य ठाकरे पर बीजेपी का पलटवार


आदित्य ठाकरे के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता शेलार ने आदित्य ठाकरे और MVA गठबंधन पर आरोप लगाया. कहा कि उन्होंने पिछले 25 साल तक BMC में अपने पद का गलत इस्तेमाल किया है. शेलार ने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे सरकार और बीएमसी ने 2013 में लीज समाप्त होने के बाद भी रेसकोर्स के पट्टे को लंबित रखा था. उन्होंने कहा कि बीएमसी को निजी गुल्लक की तरह इस्तेमाल करने के बाद युवा नेता अब ऐसी बातें कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बांद्रा सी-लिंक प्रोमनेड ओपन स्पेस को हड़पने की कोशिश और लंदन आई के साथ ही फैंसी प्रोजेक्ट के बाद युवा नेता खुली जगह की बात कर रहे हैं. 

आशीष शेलार ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार मुंबईकरों के हित में निर्णय लेगी और किसी भी निजी ठेकेदार का फेवर नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने मांग की है कि रेसकोर्स में एक कार्बन न्यूट्रल इंटरनेशनल लेवल की खुली जगह विकसित की जाए, ताकि हरियाली और सौंदर्य बना रहे. इसमें मुंबईकरों से परामर्श लिया जाएगा. साथ ही कहा कि अगर बीएमसी (ठेकेदार लॉबी के दबाव में) प्रभावित होती है तो हम इसका विरोध करेंगे. 

Advertisement

ये भी देखें
 

 

Advertisement
Advertisement